उर्द तथा मटर की दो नवीन प्रजातियों की पहचान
कृषि फसलों के लिए फसल मानकों की अधिसूचना और प्रजातियों के निस्तारण पर केंद्रीय उप-समिति की 90 बैठक में दलहनी फसलों की खेती के लिए चार नवीन प्रजातियों की पहचान की गयी हैI इन प्रजातियों में उर्द की दो प्रजातियाँ “नर्मदा तथा दृष्टी” तथा मटर की भी दो प्रजातियाँ “शिखर तथा अर्पण” शामिल हैं I