• support@dalhangyanmancs.res.in

पर्ण जीवक (थ्रिप्स)

कीट व रोग अभिज्ञान प्रणाली

पर्ण जीवक (थ्रिप्स)

इस कीट की प्रौढ तथा शिशु अवस्थायें पौधों में कलियों एवं फूलों का रस चूसते हैं। अधिक प्रकोप की स्थिति में पुष्प झड़कर नीचे गिर जाते है, जिसके कारण पौधों पर फलियाँ नहीं बनती। ग्रीष्म कालीन मूंग की फसल में फूल बनते समय (मई से मध्य जून) इस कीट का अत्याधिक प्रकोप पाया जाता है। इस कीट की अत्याधिक प्रकोप की अवस्था में पौधा झाडी जैसी बढवार लेता है और फसल गहरी हरी रंग की दिखती है। ऐसी फसल में फलियाँ व दाने सिकुडे से दिखते हैं। सम्पूर्ण ुसल के नष्ट होने की भी संभवनाष्े रहती है।

प्रबंधन

  • लपर्ण जीवक की रोकथाम के लिये थायोमेथाक्साम  70 डब्लू एस 0.2 प्रतिशत  से बीज उपचार थयोमेथक्साम  25 डब्लू  जी  0. 2 प्रतिशत का पार्णिल छिड़काव लाभकारी रहता है।
  • समय पर सिंचाई (15 दिन के अंतराल पर) इस कीट की संख्या की बढवार को रोकती है।
  • डाइमेथोएट 30 ई.सी. (0.7 मि.ली. प्रति लीटर पानी) या  एक एन.एस.के.ई. (50 ग्राम प्रति लीटर पानी) का छिड़काव लाभदायक पाया गया है।