• support@dalhangyanmancs.res.in

समय से बुआई के लिएः देशी प्रजातियाॅ -

जे. जी. 16, गुजरात चना-4, डी. सी. पी. 92-3, हरियाणा चना-1, आर. एस. जी. 888, आर. एस. जी. 936, के. डब्लू. आर. 108, जे. जी. 310, के. जी. डी. -1168 (आलोक) आदि उकठा अवरोधी प्रजातियाॅ की संस्तुित की जाती है।

कुछ देर से बुवाई के लिएः

उदय पंत जी 186, के. एम. पी. आर. -39 पूसा-372, प्रजातियाँ की संस्तुित।

उकठा ग्रसित क्षेत्रों मेंः

डी.सी.पी. 92-3, के.डब्लू.आर. 108,जंे.जी. 315,जे.जी. 16, जे.जी 130, पूसा 372 प्रजाति की बुवाई करें।

काबुली चने के लिये संस्तुत प्रजाति

जवाहर काबुली चना 1, पूसा काबुली 1003,चमत्कार (बी.जी.1053),शुभ्रा, उज्जवल, धवल तथा के.ए.के. 2 प्रजाति की बुवाइ करें।