चित्तीदार फली भेदक (मारुका विटराटा)
यह फली छेदक कीट अगेती अरहर का प्रमुख हानिकारक कीट है। फसल में पुष्पीकरण के दौरान अधिक आर्द्रता वाले क्षेत्रों में इस कीट का प्रकेप अधिक होता है। चित्तीदार फली भेदक की सूँड़ी अरहर की कलियों, फूलों व फलियों एवं पत्तियों को मिलकर गुच्छा सा बना लेती हैं और अन्दर ही अन्दर पौधे के भागों को खाती रहती हैं। ये कीट अरहर की जल्दी पकने वाली प्रजातियों (130-140 अवधि), चौड़ी पत्त्तियां और समूहबद्व पुष्प्क्रम किस्मों के लिये अतिसंवेदनशील होते हैं। ग्रसित फूल रंगहीन भूरे होकर गिर जाते हैं। इस कीट का प्रकोप देश के विभिन्न कृषि प्रथाओं वाले सभी अरहर उत्पादक क्षेत्रों में देखा गया है। इस कीट का प्रकोप क्षेत्र लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कीट के प्रबंधन के लिए निम्नलिखित रसायनों के प्रयोग की संस्तुति की जाती है
प्रबन्धन