• support@dalhangyanmancs.res.in

उकठा
इस रोग का निरीक्षण पौधों में दो अवस्थाओं में किया जा सकता है। प्रथम अवस्था में बुवाई के बाद 30 दिनों तक तथा दूसरी अवस्था में बुवाई के 40 दिनों के बाद। इस रोग के कारण पौधों की पत्तियों में पीलापन उत्पन्न होने लगता है जिस कारण रोगी पौधा सूख जाता है।

प्रबंधन 

  • बुवाई अक्टूबर माह के अन्त या नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में अवश्य कर लेनी चाहिए।
  • गर्मी के  मौसम में खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए।
  • बीज को फफूँदी रसायन से नाशक से शोधित करके बोना चाहिए। इसके लिए वीटावेक्स 1 ग्राम को 4 ग्राम थीरम प्रति कि.ग्रा. बीज की दर से बीजोपचार करना चाहिए।