• support@dalhangyanmancs.res.in

दीमक
दीमक फसल में पौधों की जड़ों को काट कर उसके अन्दर रहती है। यह भी देखा गया है कि रोग-ग्रसित पौधे के ऊपर भी दीमक मिट्टी की सुरंग नुमा आकार बनाकर उसके भीतर रहती है।
 

प्रबंधन 

  • क्लोरोपारीफॉस नामक कीटनाशक रसायन (20 ई.सी.) की एक लीटर मात्रा प्रति 100  कि.ग्रा. बीज की दर से बीज का शोधन करना चाहिये।
  • खड़ी फसल में 0.05 प्रतिशत क्लोरीपायरीफॉस के घोल को पौधों के जड़ों के पास छिड़काव करने से दीमक  का नियंत्रण किया जा सकता है।