• support@dalhangyanmancs.res.in

पोषक तत्व प्रबन्धन 
अरहर की फसल में 15-20 किग्रा. नाइट्रोजन, 45 -50 कि.ग्रा. फास्फोरस, 20 कि.ग्रा पोटाश व 20 किग्रा. गंधक प्रति हेक्टेयर की आवश्यकता होती है जिसकी पूर्ति हेतु 100 कि.ग्रा. डाई अमोनियम फास्फेट (डी.ए.पी.) एवं गंधक की पूर्ति हेतु 100 किग्रा. जिप्सम प्रति हेक्टेयर का प्रयोग करने पर अधिक उपज प्राप्त होती है। पोटाश की आपूर्ति 33 किग्रा. म्यूरेट आफ पोटाश से की जा सकती है। जिन क्षेत्रों में जस्ते की कमी है वहॉ 15-20 किग्रा. जिन्क सल्फेट/ हेक्टेयर देना लाभकारी है।