मसूर के मुख्य उत्पादक क्षेत्र
भारत में मसूर की खेती मुख्यतः असिंचित क्षेत्रों में कम लागत की फसल के रुप में की जाती है। देश में मसूर की खेती विभिन्न जलवायु परिस्थितियों में हिमालय की तराई से मध्य भारत तक तथा उत्तर पश्चिम और उत्तर पूर्वी मैदानी क्षेत्रों में होती है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीशगढ़, झारखण्ड, और राजस्थान मसूर के मुख्य उत्पादन प्रदेश हैं जो कुल उतपादन का 90 प्रतिशत उत्पादन करते हैं।