• support@dalhangyanmancs.res.in

भण्डारण :-

भण्डारण के समय लगाने वाले कीड़ों से बचाले के लिये बीज में 10-12 प्रतिशत नमी रहनी चाहिये

भण्डारण ग्रह में वायु संचरण को इस प्रकार बनाये रखना चाहिये की नमी की मात्रा  10 प्रतिशत से कम रहे।

 भण्ड़ारण पात्रों में बीज रखने के लि ण्ल्यूमिनियम फासफाइड 3 ग्राम प्रति 1000 किग्रा बीज की दर से प्रयोग करें ।

बेरो में भर कर भण्डसरण करना हो तो भण्डारण करना हो तो भाण्डारण ग्रह की दीवारों तथा फर्श मैलाथियान 50 प्रतिशत ई. सी. अथवा डेल्टामेथरीन 2.5 प्रतिशत  डब्लू. पी. 3 लीटर प्रति 100 , मीटर की दर से छिड़काव करे।

घुनः- यदि उचित देखभाल न की जाये तो घुन फसल को 100 प्रतिशत तक नुकसान पहुचा सकते है से बीज पर कभी कभी आक्रमण कर सकते है कभी कभी मड़ाई के समय ही घुन लग सकता है प्रत्येक मादा लगभग 90 अण्ड़े तक दे सकती है। ये अण्ड़े फली की  बाहरी सतह चिपके हुऐ देखे जा सकते है बीज पर भी ये अण्ड़े दंखे जा सकते है लार्वा बीज में छेद करके पूरे बीज को खा जाता है