फसल पद्धति
सामान्यतः मटर की फसल खरीफ ज्वार, बाजरा, मक्का, धान और कपास के बाद उगाई जाती है। मटर, गेहूॅ और जौ के साथ अन्तः फसल के रूप में भी बोई जाती है। बिहार एवं पश्चिम बंगाल में इसकी उतेरा विधि से बुआई की जाती है। हरे चारे के रूप में जई और सरसों के साथ इसे बोया जाता है।