तुलासिता/रोमिल फफूॅ्द
इस रोग के कारण पत्तियों की ऊपरी सतह पर पीले और ठीक उनके नीचे की सतह पर रूई जैसी फफूँद छा जाती है और रोगग्रस्त पौधों की बढवार रूक जाती है। पत्तियाँ समय से पहले झड़ जाती हैं। संक्रमण अधिक होने पर 0.2 प्रतिशत मैन्कोजेब अथवा जिनेब का छिड़काव 400-800 लीटर पानी में/हेक्टेयर की दर से करना चाहिये।