• support@dalhangyanmancs.res.in

मटर की तना मक्खी (स्टेम फ्लाई)
वयस्क मक्खियाँ अपने अण्डे को पौधे के ऊतकों में रखती हैं और यह कीड़े तने के आन्तरिक भाग को हानि पहुंचाते हैं। अन्तः पौधा मर जाता है। अगेती फसल में इस रोग का संक्रमण अधिक होता है

प्रबन्धन 

  • बुवाई से पहले मिट्टी में 30 किग्रा कार्बोफ्यूरॉन (फ्यूरेडान), 3 प्रतिशत ग्रेनुअल्स या 10 किग्रा फोरेट (थीमेट) 10 प्रतिशत ग्रेनुअल्स के साथ  संयुक्त रूप में प्रयोग करना चाहिए।
  • समय से पहले बुवाई से बचें।