• support@dalhangyanmancs.res.in

माहू (एफिड्स) 
यह कीट पौधे की कोशिकाओं से रस चूस लेते हैं जिसके कारण पत्तियाँ हल्के पीले रंग की हो जाती है। गंभीर प्रकोप की स्थिति में पौधे की वृद्धि रूक जाती है।
फली छेदकः यह कीट फली में छेद करके दानों को खा जाते हैं। सामान्यतः यह कीट देर से बोयी जाने वाली फसलों में ज्यादा नुकसान करते है। इन कीटों का प्रकोप उत्तर भारत में अधिक होता है।

प्रबन्धन 

ऑक्सीडेमेटोन मिथाइल 25 ईसी @ 1.25 ली/हे अथवा मोनोक्रोटोफॉस का 0.04 प्रतिशत घोल का फसलों पर छिड़काव 10 -15 दिन के अन्तराल पर करना प्रभावी होता है।