सामान्यतः खरीफ की फसल के लिए 16-20 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर तथा जायद में 20-25 कि.ग्रा. बीज प्रति हेक्टेयर। इससे पौधों का जमाव बेहतर रहता है। हालांकि बीज दर बुवाई के समय ऋतु तथा बीज के आकार पर निर्भर करती है।
आपके सुझाव / प्रतिक्रिया
ई-दलहन नॉलेज फोरम से संबंधित आपके सुझाव और प्रतिक्रियाएं इस फॉर्म के माध्यम से हम तक पहुंचाई जा सकती हैं।