बीज शोधन
बीजजनित रोगों से बचाव के लिए बीज को 2.5 ग्राम थीरम अथवा 2 ग्राम कार्बेन्डाजिम को प्रति कि.ग्रा. बीज में मिलाकर शोधित कर लेना चाहिए। इस प्रक्रिया को राइजोबियम कल्चर से उपचारित करने के 2-3 दिन पूर्व करना चाहिए। राइजोबियम कल्चर का एक पैकेट (250 ग्राम) 10 कि.ग्रा. बीज के लिए पर्याप्त होता है। इसके आधा लीटर पानी में 50 ग्राम गुड़ घोलकर इसमें एक पैकेट राइजोबियम कल्चर मिला दिया जाता है। इसमें 10 कि.ग्रा. बीज डालकर, अच्छी तरह मिला लें जिससे सभी बीजों पर कल्चर का लेप चिपक जाए। इसी प्रकार फॉस्फेट घुलनशील वैक्टीरिया (पी.एस.बी.) से बीज का शोधन भी लाभदायक होता है। उपचारित बीजों का 2- 3 घंटे छाया में सुखाकर तुरन्त बुवाई करे। इसमें पैदावार में 10-15 प्रतिशत वृद्धि होती है।