• support@dalhangyanmancs.res.in

सिंचाई प्रबंधन
सामान्यतः खरीफ की फसल में एक सिंचाई की आवश्यकता होती है। अगर सामान्य वर्षा होती रहे तो सिंचाई की जरूरत नही पड़ती। परन्तु यदि लंबे समय तक वर्षा न हो तो एक सिंचाई फलियाँ बनते समय अवश्य कर देनी चाहिए।

ग्रीष्म व वसन्त ऋतु में 3-5 यिंचाई की आवश्यकता होती है। रबी उर्द में अति आवश्यक होने पर एक सूक्ष्म सिंचाई (स्प्रिंकलर ) विधि द्वारा करना लाभकारी रहती है।