• support@dalhangyanmancs.res.in

बीज दर

मसूर की फसल के लिए बीज दर दानों के भार, बुवाई का समय एवं विधि और भूमि की उर्वराशक्ति पर निर्भर करती है। सामान्य दशा में छोटे दाने वाली प्रजातियों के लिए 40-45 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर तथा बड़े दाने वाली प्रजातियों के लिए 55-60 किलोग्राम प्रति हे. बीज पर्याप्त होता है। पिछेती एवं उतेरा खेती में धान की कटाई से पूर्व; 8-10 दिन पहले मसूर के बीजों का छिडकाव विधि द्वारा बुवाई करके, समय की बचत व अधिक आमदनी प्राप्त की जा सकती है। इस विधि में फसल में पौधों की वांछनीय संख्या के लिए 60 से 70 कि.ग्रा. बीज प्रति हेक्टेयर की दर का प्रयोग किया जाता  है। देर से बुवाई करने की परिस्थिति में बीज दर की सम्भावित फसल हानि को पूरा करने के लिये बढाया जा सकता है।