पोषक प्रबन्धन
मसूर की फसल में उर्वरकों के प्रयोग की मात्रा की गणना मृदा परीक्षण के नतीजों के आधार पर ही करना उचित है। सामान्य तौर पर मसूर की फसल में 10-15 किलोग्राम नत्रजन, 30-40 किलोग्राम फास्फोरस, 20 किलोग्राम पोटाश तथा 20 किलोग्राम गंधक प्रति हे. की दर से प्रयोग संस्तुत है। इसकी पूर्ति के लिए 100 किलोग्राम डी.ए.पी., 33 किलोग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश व 200 किलोग्राम जिप्सम प्रति हेक्टेयर पर्याप्त है। जिन क्षेत्रों में जस्ते अथवा बोरान की कमी हो वहां 15-20 किलोग्राम जिंक सल्फेट अथवा 10 किलोग्राम बोरेक्स प्रति हेक्टेयर बुवाई पूर्व खेत में प्रयोग करना लाभकारी होता है। असिंचित एवं देर से बुवाई की दशा में 2 प्रतिशत यूरिया के घोल का पर्णीय छिड़काव पुष्प कलिकाओं के बनते समय करने पर मसूर की उपज में वृद्वि होती है।