बुआई का समय व विधि
मूँग की बुवाई का समय पिछली फसल द्वारा खेत के खाली होने तथा अगली फसल की बुवाई पर निर्भर करता है। मध्य भारत में खरीफ मूँग की बुवाई मध्य जुलाई के बाद व अगस्त के प्रथम सप्ताह तक कर देना उपयुक्त रहता है। इसी प्रकार ग्रीष्म अथवा बसंत ऋतु की बुवाई 15 मार्च से 15 अप्रैल तक कर देना उचित होता है। बीज की बुवाई कूँड़ों में या सीड ड्रिल से पक्तियों में की जानी चाहिए तथा बीजों को 4-5 से.मी. गहराई में बोना चाहिए। फसल में पंक्तियों के बीच की दूरी 30 से.मी. तथा पौधों के बीच की दूरी 8-10 से.मी. उपयुक्त होती है।
चूँकि बसंत एवं ग्रीष्म काल में पौधों की बढ़वार कम होती है, अतः पक्ति की दूरी 25 से.मी. रखनी चाहिए।