• support@dalhangyanmancs.res.in

खरपतवार प्रबन्धन

खरपतवार प्रबंधन
मूँग की बुआई के प्रारंभिक 4-5 सप्ताह तक खरपतवार की समस्या अधिक रहती है। इसलिये पहली निराई बुआई के 20-25 दिन तक तथा दूसरी आवश्यकतानुसार करनी चाहिए। फसल की बुवाई के तुरन्त पश्चात (अंकुरण से पहले) खरपतवारनाशी रसायन जैसे पेन्डीमेथिलीन का 2.5 से 3 मि.ली.प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करने से 4- 6 सप्ताह तक खरपतवार नहीं निकलते हैं।खरपतवारनाशी से नियंत्रण संभव न होने की स्थ्ति में 20-25 दिन के पश्चात एक निराई अवश्य करा देनी चाहिए।      

मूंग के लिए संस्तुत खरपतवारनाशी रसायन 

शाकनाशी रसायन का नाम दर (ग्रा. सक्रिय मात्रा/हे.) उत्पाद (ग्रा. मि.ली./हे.) प्रयोग समय टिप्पणियाँ
एलाक्लोर            2000-2500  4000-5000 बुवाई के 0-3 दिन पश्चात कई वार्षिक घास और कुछ चैड़ी पत्तियों वाले खरपतवारों को नियंत्रित करता है।
पेंडीमेथिलीन              750-1250  2500-4170 बुवाई के 0-3 दिन पश्चात   कई वार्षिक घास और कुछ चौड़ी पत्तियों वाले खरपतवारों को नियंत्रित करता है।
क्युजालोफोन एथाइल             100 2000  बुवाई के 15-20 दिन पश्चात   उत्कृष नियंत्रण कई वार्षिक घास को नियंत्रित करता है।
एमाजेथापीर              50-100 500-1000 बुवाई के 20-25 दिन पश्चात   सभी प्रकार के खरतपवारों को नियंत्रित करता है।
पेंडीमेथिलीन एवं इमाजेथापीर             1250 एवं 100  4170 एवं 1000  बुवाई के 0-3 एवं 20-30 दिन पश्चात्  सभी प्रकार के खरपतवारों को नियंत्रित करता है।