• support@dalhangyanmancs.res.in

माँहू 

लेबिया बैन्डिंग मोजैक वाइरस तथा कुकुम्बर मोजैक यह कीट मूंग की पत्तियों का रस चूसकर कर नुकसान पहुँचाता है व साथ ही यह विषाणु का लोबिया व मूॅग की फसल में का संचरण भी करता है। इस कीट के व्यस्क काले रंग के चमकीले व लगभग 2 मि.मी. लम्बे होते हैं।  इसके पंख भी हो सकते है। इस कीट के अत्यधिक प्रकोप की दशा में फसलों की उपज प्रभावित हो जाती है, जिससे आर्थिक क्षति होती है। पौधों के अग्र भाग की नई पत्तियों व फलियों में यह कीट झुंड में दिखाई देते हैं।

प्रबंधन

  • एन.एस.के.ई. 5 प्रतिशत (50 ग्राम/लीटर पानी) या डाइमेथोएट 30 ई.सी. (1.7 मि.ली./लीटर पानी) या इमिडाक्लोप्रीड 17.8 एस.एल. (0.2 मिली/ प्रति लीटर पानी) का फसल पर छिड़काव करें।