• support@dalhangyanmancs.res.in

बुवाई की विधि व समय

 बुवाई का समय
मटर की बुवाई का समय सावधानीपूर्वक तथा किसी क्षेत्र विशेष में होने वाले तापमान के बदलाव आदि के विश्लेषण के बाद ही तय करना चाहिए। मटर की खेती हेतु अधिकतम तापमान 30 सें.ग्रेड से कम व न्यूनतम तापमान 20 सें.ग्रेड से कम ही होना उचित है। इस प्रकार मटर की बुवाई मध्य अक्टूबर से लेकर मध्य नवम्बर तक ही उचित है।

 

बुआई की विधि

मटर की बुवाई का समय सावधानीपूर्वक तथा किसी क्षेत्र विशेष में होने वाले तापमान के बदलाव आदि के विश्लेषण के बाद ही तय करना चाहिए। मटर की खेती हेतु अधिकतम तापमान 300 सें.ग्रेड से कम व न्यूनतम तापमान 200 सें.ग्रेड से कम ही होना उचित है। इस प्रकार मटर की बुवाई मध्य में भरत के उत्तरी मध्य क्षे़त्र में उचित रहती हैं। अक्टूबर से लेकर मध्य नवम्बर तक ही उचित है।
मटर की बौनी किस्म प्रजातियों में समय से बुवाई के लिए पंक्ति से पंक्ति की दूरी 22.5 सेमी. व पौधे से पौधे की दूरी 10 सेमी.रखनी चाहिए। मटर की लम्बी किस्म प्रजातियों में समय से बुवाई के लिए पंक्ति से पंक्ति की दूरी 30- 45 सेमी. व पौधे से पौधे की दूरी 10 सेमी.रखनी चाहिए।