शुष्क-मूल विगलन (ड्राई रूट रॉट)
यह मृदाजनित रोग है। पौधों में रोग का संक्रमण राइजोक्टोनिया बटाटीकोला नामक कवक द्वारा होता है। इस रोग का प्रकोप पौधों में फूल आने और फलियाँ बनने के समय हेता है।
प्रायः यह रोग तब होता है यदि बुआई के समय मृदा में नमी अधिक हो और तापमान गर्म है (30 डिग्री सेलसियस के आसपास)
लक्षण
रोग प्रबंधनः
समय से बुआई करे ।
यदि मृदा की ऊपरी सतह पर अविघटित कार्बनिक पदार्थो की उपस्थिति हो तो रोग की संभवना अधिक होती है। अतः इनको बुवाई से पहले हटा देना ही रोग से बचाव करने का सर्वोत्तम उपाय है।