स्टेमीफिलियम ब्लाइट
स्टेमीफिलियम ब्लाइट :-
यह रोग मुख्यता पश्चिम बंगाल और पूर्वी बिहार में दिखायी देता है। यह रोग स्टेमीफिलियम से होता और प्रायः रोग ग्रस्त पौधे पर सिर्फ शीर्षस्थ पत्तियाँ बच जाती है। वर्षा होने पर यह रेग दिखायी देता है जब फलियों में दानें भर रहे है।
लक्षण :-
यह रोग प्रायः खेत के बड़े हिस्सों में फैल सकता है विशेष रूप में जहा नाइट्रोजन की कमी हो
पत्तियाँ बहुत अधिक मात्रा में गिरने लगती है। व पौधा पर पत्तियाँ की संख्या नगण्यहो सकती है। अन्ततः सारी पत्तियाँ गिर जाती हैं।
रोकथाम -
फसल के विकास के अन्तिम चरण में कवकनाशी का छिड़काव प्रभावी रहता है। क्योकि इससे पहले रोग बहूत कम दिखायी देता है। पुष्प आने के समय कवकनाशी का प्रयोग प्रभवहीन रहता है ।रोग से बाचाव का उततम तरीका पर्णिम छिड़काव है।