स्तम्भन (स्टन्ट)
मसूर में विषाणुओं द्वारा होने वाला यह एक प्रमुख रोग है। यह सूखाग्रस्त क्षेत्रों में अधिक होता है।
लक्षण
- इस रोग के संक्रमण से पौधे बौने रह जाते हैं एवं पौधों में पोरियों की लम्बाई कम हो जाती है।
- पौधों में पत्तियों का आकार छोटा, रंग पीला, नारंगी या भूरे रंग का हो जाता है।
रोग प्रबंधन
- फसल की बुवाई देर से करें।
- उचित कीटनाशी का प्रयोग करके फसल पर फुदकने वाले कीड़ों और माहू की रोकथाम करें। ऐसा करने से स्तम्भन रोग कम फैलता है।
- रोग की सम्भावना वाले क्षेत्रों में रोगरोधी प्रजातियाँ उगानी चाहिए।