स्टेमीफिलियम ब्लाइट
एस्कोकाइटा ब्लाइट :-
यदि बीच-बीच में वर्षा हो और आर्द्रता की मात्रा की बढ़ने के साथ साथ तापमान कम हो तो इस रोग के फैलने की संभावना बढ जाती है। अत्यधिक घने पौधे भी इस रोग की संभवनाओं को बढा देते है। यह रोग पुष्प आने के अथवा फलियाँ बनने के सक्रय उत्पन्न है।
लक्षण :-
पौधे के निचलें भाग में काले धब्बे पड़ जाते है।
रोकथाम :-
रोग प्रतिराधक बीज की किस्मों का चयन करें।
रोग ग्रस्त पौधे को तुरन्त उखाड़ दें
बुवाई के समय पौधे के बीज की दूरी को बढ़ा दे जिससे पौधे की निचली सतह पर नमी की अधिक्ता न हो