• support@dalhangyanmancs.res.in

फसल ज्यामिति एवं बीज दर

बीज दर
काबुली चना के अधिक उत्पादन हेतु प्रति. हे. बीज की उचित मात्रा का होना आवश्यक है। काबुली चना के बीज की भी मात्रा दानों के आकार (भार), बुवाई का समय एवं विधि और भूमि की उर्वरा शक्ति पर निर्भर करती है। छोटे दानों की प्रजातियों की बीज दर 70 -75 कि.ग्रा. प्रति हे. तथा बड़े दानों की प्रजातियों की बीज दर 80-90 कि.ग्रा. प्रति हे. रखने से उचित पादप संख्या प्राप्त की जा सकती है। जिससे प्रति हे. 15-20 कुंतल की उपज प्राप्त होती है।