माँहू
यह कीट उर्द की पत्तियों का रस चूसकर कर उन्हें नुकसान पहुँचाता है साथ ही यह विषाणु लोबिया व मूंग में इस कीट का संचरण भी करता है। इस कीट के वयस्क काले रंग के व चमकीले व लगभग 2 मि.मी. लम्बे होते है। इसके पंख भी हो सकते है। इस कीट के अत्यधिक प्रकोप की दशा में फसलों की उपज प्रभावित हो जाती है, जिससे आर्थिक क्षति होती है। पौधों के अग्र भाग की नई पत्तियों व फलियों में यह कीट झुंड में दिखाई देते है।
कीट प्रबन्धन